भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच बयानबाजी का सिलसिला थमने
का नाम नहीं ले रहा है। कल जहां मनोज तिवारी ने रवि किशन को भोजपुरी की
क्षति पहुचने का इल्जाम लगाया था, वहीँ आज रवि किशन ने पलटवार किया है।
बकौल रवि किशन, "दो दशक से भोजपुरी सिनेमा से जुड़ा हुआ हूँ। १६५ से अधिक
भोजपुरी फिल्में और ५० से अधिक हिंदी फिल्में कर चुका हूँ। ७० से ८०
सुपरहिट फिल्में दी हैं। सिनेमा इंडस्ट्री के लगभग हर नामचीन निर्देशक
निर्माता के साथ काम कर चूका हूँ, २ राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुका हूँ। इतना
बहुत है यह बताने के लिए कि मैंने भोजपुरी फिल्मों के लिए क्या किया है।
लोग कुछ भी कहें, मैं और मेरे माता पिटा ही जानते हैं कि मैंने भोजपुरी
फिल्मों को आगे बढ़ने के लिए क्या क्या किया है"।
रवि किशन ने आगे कहा कि कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए उल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। मैं इन सब बयानों पर प्रतिक्रिया देकर अपनी जग हसाईं नहीं करना चाहता। हाँ, मेरी तपस्या को फरेब बताये जाने पर मेरे माता-पिता को काफी कष्ट हुआ है, जिसका मुझे बेहद दुःख है।
Tags - bhojpuri, bhojpuri news, bhojpuri khabar, bhojpuri tarka, bhojpuri samachar, bhojpuri sanesh, bhojpuri samachar, bhojpuri paper, bhojpuri movie news, bhojpuri news, bhojpuri film news, bhojpuri movie khabar,
रवि किशन ने आगे कहा कि कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए उल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। मैं इन सब बयानों पर प्रतिक्रिया देकर अपनी जग हसाईं नहीं करना चाहता। हाँ, मेरी तपस्या को फरेब बताये जाने पर मेरे माता-पिता को काफी कष्ट हुआ है, जिसका मुझे बेहद दुःख है।
Tags - bhojpuri, bhojpuri news, bhojpuri khabar, bhojpuri tarka, bhojpuri samachar, bhojpuri sanesh, bhojpuri samachar, bhojpuri paper, bhojpuri movie news, bhojpuri news, bhojpuri film news, bhojpuri movie khabar,
0 comments